India-China LAC Tension: दुनियाभर से घातक हथियार हासिल करने में जुटा भारत | वनइंडिया हिंदी

2020-06-29 5,377

As Indian troops remain dug in at Ladakh in a prolonged standoff with China, allies are pitching in with commitments to deliver urgently needed weapons and ammunition for the Indian armed forces. France has promised to deliver additional Rafale jets next month, an in-service Israeli air defence system is expected soon, precision artillery rounds will be sent by the US, and Russia will make early deliveries of ammunition and weapons worth $1 billion.

लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तनाव बरकरार है. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी नौबत बनी हुई है. दोनों ही देशों ने सीमा पर घातक हथियारों की तैनाती कर रखी है. खासकर चीन ने रूस से खरीदे गए S400 जैसा एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को तैमात कर दिया है. ऐसे में अब भारत भी दुनियाभर से घातक हथियारों को जुटाकर उसे सीमा पर तैनात करने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में अब फ्रांस से राफेल विमान की जल्द आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. रूस भी कई तरह के हथियार जल्द से जल्द भारत को मुहैया कराने के लिए राजी हो गया है. इधर चीन के साथ तनाव को देखते हुए पक्का दोस्त इजरायल इस बार भी भारत को डिफेंस सिस्टम देने को तैयार है और इसे लद्दाख में तैनात किया जाएगा.

#IndiaChinaTension #GalvanValley #IndianAirForce #oneindiahindi

Videos similaires